गाजियाबाद के विजयनगर थानाक्षेत्र में डीडीपीएस स्कूल के पास बेकाबू एंबुलेंस की टक्कर में दो बाइकों को रौंद डाला। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं घटना के बाद आरोपी चालक एंबुलेंस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
विजयनगर एसएचओ योगेंद्र मलिक ने बताया कि रविवार रात करीब सवा 11 बजे दो बाइकों पर महिला समेत तीन लोगों प्रताप बिहार बाईपास से होते हुए न्यू लिंक रोड की तरफ आ रहे थे। जैसे ही दोनों बाइक पर सवार लोग सिद्धार्थ विहार स्थित डीपीएस कट के पास पहुंचे तो तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दोनों बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में एक बाइक पर सवार गौतमबुद्धनगर की पतवाड़ी निवासी राजकुमारी की मौत हो गई, जबकि उनके साथ मौजूद उनका बेटा मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
वहीं, दूसरी बाइक पर सवार विजयनगर थानाक्षेत्र के मवई निवासी मनमोहन और भीमनगर निवासी ऋषिपाल की भी मौके पर मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी चालक एंबुलेंस मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों और राहगीरों ने हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भिजवाया। पुलिस का कहना है कि घटना के संबंध में शिकायत मिलने के बाद उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।