राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-23 स्थित केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मुख्यालय में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करने के लिए बनाई गई मचान गिरने की घटना सामने आई है। शुक्रवार दोपहर हुई घटना में यहां काम कर रहे पांच मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज किया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि दक्षिण-पश्चिमी जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) टीम से मिली जानकारी के अनुसार, दोपहर 02:41 बजे घटना की सूचना मिली थी, जिसके बाद डीडीएमए की क्यूआरटी टीम, द्वारका सेक्टर-23 थाना पुलिस, दो अग्निशमन दस्ता, चार कैट्स एंबुलेंस व तीन बीएसईएस कर्मचारियों की टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।
पुलिस अधिकाकारी ने बाताय कि घायलों पहचान बुद्धि लाल (22), देवाशीष सिंह (18), नारंग राय (30), मंगलो राय (42) और सोमेश राय (19) के रूप में हुई है।
सभी घायलों को एंबुलेंस से द्वारका सेक्टर-10 स्थित इंदिरा गांधी अतिविशिष्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। सभी घायलों को मामूली चोटें आई हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि घायलों का बयान लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।