गाजियाबाद जिले के मुरादनगर थानाक्षेत्र के सुराना गांव स्थित जंगल के कुएं में मिले शिक्षक के शव का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। शिक्षक की हत्या उसी के दोस्तों ने शराब के नशे में हुए मामूली विवाद के दौरान सिर पर डंडा मारकर की थी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी फरार है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुआ डंडा और बाइक भी बरामद कर ली है।
एसपी देहात डॉ. ईरज राजा ने बताया कि सात सितंबर को शिक्षक आदेश त्यागी के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, तभी से पुलिस टीम शिक्षक की तलाश कर रही थी। 25 अगस्त को सुराना के जंगल के कुएं से एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद हुआ था। पुलिस ने फोटो के आधार पर मृतक की शिनाख्त बागपत के चांदीनगर के गांव चमरावल के आदेश त्यागी के रूप में की थी। आदेश त्यागी निठारी के सुठारी कम्पोजिट विद्यालय में शिक्षक थे। इसके बाद से ही मामले में जांच चल रही थी।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी सुराना के नवरत्न, सौरभ और गौरव हैं। आरोपियों के नाम प्रकाश में आने के बाद उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उनकी आदेश त्यागी से दोस्ती थी। आदेश त्यागी अक्सर मुरादनगर में ही उनके यहां रुक जाते थे। सौरभ ने बताया कि 13 अगस्त को उसने अपने साथी नवरत्न, गौरव और मोनू के साथ मिलकर घर पर पार्टी रखी थी और इसमें आदेश त्यागी को भी बुलाया था।
शराब पीने के बाद आदेश त्यागी गाली-गलौज व अभद्रता करने लगे तो नवरत्न, गौरव और मोनू ने आदेश त्यागी को पकड़ लिया और सौरभ ने सिर में डंडा मार दिया। फिर वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े। आरोपी उन्हें बाइक पर बैठाकर सुराना के जंगल में बने कुएं में फेंक आए थे।