राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के अध्यक्ष शरद पवार ने गुरुवार को भाजपा पर हमला करते हुए कहा कि देश में सरकारों को गिराने के लिए पैसे, ताकत और अन्य साधनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश में इतने बड़े स्तर पर इस प्रकार की गतिविधियां पहले नहीं होती थीं। राकांपा अध्यक्ष ने कहा कि राज्य में एक नया शब्द ‘खोखा’ (करोड़) लोकप्रिय हो रहा है और इसे जनप्रतिनिधियों के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
जून में महा विकास अघाड़ी सरकार के गिरने के बाद से शिवसेना और भाजपा एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं और इस शब्द (खोखा) का इस्तेमाल यह आरोप लगाने के लिए किया जा रहा है कि विधायकों को पक्ष बदलने के लिए पैसे का आदान-प्रदान किया गया था। गोवा में आठ कांग्रेसी विधायकों के भारतीय जनता पार्टी का दामन थामने और आम आदमी पार्टी द्वारा भाजपा पर पंजाब में विधायकों को खरीदने का प्रयास करने का आरोप लगाने के बाबत पूछे गए सवाल के जवाब में पवार ने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से कर्नाटक और मध्य प्रदेश में सरकार बदल गई थी।
एनसीपी चीफ ने कहा, ‘महाराष्ट्र में, 40-50 विधायकों ने पाला बदल लिया (शिवसेना में बगावत का संदर्भ देते हुए) और सरकार बदल गई। मध्य प्रदेश में कमलनाथ की सरकार गिर गई और शिवराज सिंह चौहान फिर मुख्यमंत्री बन गए।’
पवार ने कहा, ‘वे (भाजपा) पैसे, ताकत और अन्य साधनों का इस्तेमाल स्थिर सरकारों को अस्थिर करने और अपनी इच्छा की सरकार बनाने के लिये कर रहे हैं। यह केंद्र में सत्तारूढ़ दल द्वारा शुरू किया गया नए तरह का कार्यक्रम है…।’