इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर सीआईएसएफ के जवानों ने एक यात्री को 88 लाख की विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा है। पकड़ा गया भारतीय नागरिक थाईलैंड जाने वाला था। उसने लैपटॉप बैग में विदेशी मुद्रा रखी थी।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-तीन पर तैनात सीआईएसएफ कर्मियों को एक यात्री का हाव-भाव संदिग्ध लगा। यात्री चेक इन एरिया में मौजूद था। पूछताछ में उसकी पहचान तमिश नेजा के रूप में हुई जो थाई एयरवेज के विमान से थाईलैंड जाने वाला था। एक्स-बीआईएस मशीनों के जरिए गहन जांच-पड़ताल में उसके ट्राली बैग में विदेशी मुद्रा की कुछ छवियां दिखीं।
छानबीन में उसके ट्राली बैग से 55 हजार 900 यूएस डॉलर और दो लाख यूएई दिरहम मिले। भारतीय मुद्रा में इनकी कीमत करीब 88 लाख है। यह मुद्रा वह ट्रॉली बैग में रखे लैपटॉप बैग में छिपाकर ले जा रहा था। सीआईएसएफ ने यात्री को कस्टम के अधिकारियों को सौंप दिया।