आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले महीने राजस्थान के दो दिवसीय दौरे पर आंएगे। इस दौरान केजरीवाल यहां पार्टी के ‘मेक इंडिया नम्बर वन’ मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे।
पार्टी के राजस्थान प्रभारी विनय मिश्रा ने बृहस्पतिवार को संवाददाताओं को बताया कि सात एवं आठ अक्टूबर को केजरीवाल जयपुर में रहेंगे। मिश्रा के अनुसार केजरीवाल सात अक्टूबर को जयपुर में ‘मेक इंडिया नम्बर वन’ मिशन के दूसरे चरण की शुरुआत करेंगे । उनके अनुसार इसकी शुरुआत केजरीवाल ने अपनी जन्मभूमि हिसार से की थी।
8 अक्टूबर को रैली करेंगे केजरीवाल
मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल ‘टाउन हॉल’ कार्यक्रम के तहत जयपुर में युवाओं से सीधा संवाद करेंगे और पत्रकार वार्ता भी करेंगे तथा आठ अक्टूबर को विद्याधर नगर स्टेडियम में उनकी रैली होगी। कानून व्यवस्था को लेकर राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए मिश्रा ने कहा कि राज्य में अराजकता का माहौल है। उनका कहना था कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और सरकार की स्वास्थ्य योजनाएं जमीन पर फेल हो चुकी हैं।