लिवर सिरोसिस बीमारी से पीड़ित एक 12 साल की बच्ची ने बुधवार को सेक्टर 52 माता कॉलोनी स्थित अपने घर में पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। बीमारी को लेकर बच्ची पिछले कई महीनों से तनाव में थी।
राम रतन नाम के व्यक्ति अपने परिवार के साथ सेक्टर 52 स्थित माता कॉलोनी में किराए पर रहते हैं। वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का गुजारा करते हैं। उनकी एक 12 साल की बेटी मुस्कान उर्फ सोनाक्षी थी। दोपहर को परिवार के सभी सदस्य घर में सो रहे थे। इसी बीच मुस्कान ने घर के आंगन में लगे नीम के पेड़ से दुपट्टे का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
राम रतन शाम को कमरे से बाहर आए तो बेटी का शव फंदे से लटका का था। तभी मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सेक्टर 24 थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
लीवर सिरोसिस से पीड़ित थी बच्ची
सेक्टर 24 थाना प्रभारी ने बताया कि मुस्कान पिछले कई साल से लीवर सिरोसिस की बीमारी से जूझ रही थी। इसको लेकर वह पिछले कई महीने से तनाव में थी। परिजनों ने बताया कि बीमारी से परेशान होकर बच्ची ने आत्महत्या की है। हालांकि पुलिस को मृतका के पास कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।