राजस्थान में एक बार फिर सिर तन से जुदा करने की धमकी दी गई है। इस बार यह धमकी अलवर मं दी गई है। बताया जा रहा है कि यह धमकी एक दलित महिला को दी गई है। इतना ही नहीं महिला के साथ मारपीट का आरोप भी लगा है। रामगढ़ के एक गांव पिपरोली में एक दलित युवती के साथ मारपीट एवं लज्जा भंग करने की घटना सामने आई है। पीड़ित युवती ने समुदाय विशेष के लोगों पर सामूहिक रूप से मॉब लिंचिंग का प्रयास करने सहित मारपीट कर लज्जा भंग करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। दलित युवती ने इस मामले में पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है।
पीड़िता ने बताया कि वह वो खरीदी हुई जमीन पर अपनी साथी काजल सोलंकी के साथ गांव पिपरौली में बैठी थी। इस बीच पिपरोली गांव के रहने वाले डॉक्टर इस्लाम व उसके दोनों बेटे अंसुल व मिक्सिन सहित अबरा, लाला व परवेज एवं कुछ अन्य लोगों ने अचानक उन पर हमला बोल दिया। महिला का आरोप है, ‘हमारे साथ मारपीट कर हमारे कपडे फाड़ दिए गये। जातिसूचक गालियां दी गईं। इसके अलावा घसीटा गया और लज्जा को भंग करने की कोशिश भी की गई। इसके बाद देखते ही देखते वहां मुस्लिम समाज के 50 से अधिक लोग मौके पर आ गए और मॉब लिंचिंग का प्रयास किया गया।
ठगी की सूचना देने के शक पर की मारपीट
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उक्त लोगों को शक था कि वह उनके द्वारा ओएलएक्स की जाने वाली ठगी जैसे अपराधों की सूचना पुलिस को दी है। जिससे नाराज होकर इन लोगों ने उनसे मारपीट कर दी। पुलिस ने मामला दर्ज़ कर मारपीट की शिकार दोनों युवतियों का मेडिकल कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सिर तन से जुदा की धमकी
पीड़िता ने पुलिस को बताया की आरोपियों के द्वारा सर धड़ से अलग करने की धमकी दी गई है और कहा की अगर हमारे खिलाफ कुछ भी बयान दिया तो अच्छा नहीं होगा। पुलिस का कहना है कि उन्होंने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।