चम्बल में एक लाख के इनामी डकैत केशव गुर्जर गैंग ने 50 आदिवासी परिवारों से टेरर टैक्स वसूले हैं। इस खबर के सामने आने के बाद मध्य प्रदेश के पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि आदिवासी परिवारों से एक-एक हजार रुपये का चंदा वसूला गया है। बताया जा रहा है कि हथियारबंद बदमाशों ने लोगों को धमकी दी है कि पुलिस से शिकायत की तो ऐसे लोगों को गांव में रहने नहीं दिया जाएगा, उन्हें गोली से उड़ा दिया जाएगा।
मरा गांव के लोगों ने बताया है कि रात लगभग 1 बजे 10 सशस्त्र बदमाश गांव में आए। उनमें से 6 के पास बंदूकें थीं। बदमाशों ने लोगों को जगाकर गांव के बाहर बुलाया। बदमाशों के मुखिया ने खुद का परिचय देते हुए कहा कि वह राजस्थान का फरार डकैत केशव गुर्जर है। बदमाशों ने ग्रामीणों को धमकाते हुए कहा कि वह उन्हें हर घर से 2000-2000 रुपये का चंदा इकट्ठा करके दें अन्यथा तीन दिन बाद गांव में मौत नाचेगी। बदमाशों की धमकी के चलते रात में ही 50 आदिवासी परिवारों ने टेरर टैक्स के रूप में एक-एक हजार रुपया का चंदा कर बदमाशों के हवाले किया। बदमाश गांव छोड़ने से पहले धमकी दे गए कि पुलिस तक पहुंचे तो गांव के बाहर लोगों की लाश मिलेगी।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह गौर सूचना की तस्दीक करने गांव पहुंचे। थाना प्रभारी का कहना है कि गांव वालों ने शिकायत की है कि डकैत केशव गुर्जर रात में गांव में घुसा था और ग्रामीणों को धमका कर टेरर टैक्स लेकर गया है। अभी उसकी जांच की जा रही है। इसके साथ ही पुलिस की कई टीमें जंगलों में सर्चिंग कर रही है। अगर कुछ भी मूवमेंट सामने आता है तो तत्काल उसकी घेराबंदी की जाएगी।
बता दें कि राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कई मौकों पर अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कर चुके हैं। राज्य में उन्हें लोग प्यार से ‘मामा’ भी कहते हैं। कई अपराधियों के अवैध निर्माण पर कुछ वक्त पहले मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बुलडोजर भी चलवाया गया था। जिसके बाद लोग सीएम को ‘बुलडोजर मामा’ भी कहने लगे थे।