हरिद्वार में शराब कांड में एक और ग्रामीण की मौत हो गई है। गांव फूलगढ़-शिवगढ़ में कच्ची शराब पीने से बीमार हुए एक ग्रामीण ने सोमवार सुबह एम्स ऋषिकेश में दम तोड़ दिया जबकि चार ग्रामीणों की हालत गंभीर बनी हुई है। अब तक कच्ची शराब पीने से दस ग्रामीणों की मौत हो चुकी है। लगातार हो रही मौतों से गांवों में कोहराम मचा हुआ है।
गुरुवार से गांवों में कच्ची शराब पीने से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला लगातार जारी है। प्रधान पद की प्रत्याशी बबली देवी के पति विजेंद्र ने कच्ची शराब ग्रामीणों को बांटी थी, जिसके बाद लगातार ग्रामीणों की तबियत बिगड़ती चली गई। गुरुवार को दो ग्रामीणों की मौत के बाद शनिवार को चार ग्रामीणों ने दम तोड़ दिया था जबकि एक ग्रामीण की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
शराब पीने से हुई मौतों से जिला प्रशासन, पुलिस महकमे, आबकारी विभाग के होश उड़ गए थे। शनिवार की देर रात ही गठित की गई एसआईटी ने मुख्य आरोपी विजेंद्र को गिरफ्तार कर बाकी बची हुई शराब बरामद कर ली थी लेकिन उसकी पत्नी एवं उसका भाई नरेश अभी पकड़ से बाहर है।
रविवार को एम्स ऋषिकेश में भर्तीकराए गए ग्रामीण सुखपाल 35 वर्ष पुत्र राजेंद्र निवासी शिवगढ़ ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा राजीव 38 वर्ष पुत्र शिवराम, जगपाल 40 वर्ष पुत्र विक्रम, कंवर सेन 44 वर्ष पुत्र तिलकराम एवं रोहताश 40 वर्ष पुत्र मुरारी लाल उम्र 44 साल निवासीगण फूलगढ़ को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
हालत गंभीर होने एक ग्रामीण कंवर सेन को एम्स ऋषिकेश रैफर कर दिया गया। एसपी देहात परमेंद्र डोबाल ने बताया कि ग्रामीण के शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। फरार चल रहे आरोपियों की भी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी।