डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने एक बार फिर पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह यादव कुनबे के अखिलेश यादव आखिरी सुल्तान हैं। परिवार के लोग ही उन्हें छोड़ कर जा रहे हैं। उन्हें अपनों का ही साथ नहीं मिल रहा, इससे तय है कि सूबे में अब अखिलेश की वापसी नहीं होगी।
आजम चच्चा भी प्यार नहीं करते
विकास भवन सभागार में रविवार को डिप्टी सीएम ने कहा कि जनता के साथ अखिलेश यादव से हर कोई दूरी बना रहा है। चाचा शिवपाल यादव उन्हें छोड़कर चले गए। मुलायम सिंह मजबूरी में उनके साथ खड़े है, अब तो आजम चच्चा भी उनसे प्यार नहीं करते हैं। सपा के अन्य सहयोगी दल भी अखिलेश पर सवाल उठा रहे हैं।
अखिलेश के सपने में मोदी-योगी
डिप्टी सीएम ने कहा कि अखिलेश यादव की हालत बहुत खराब है। रोज उनके सपने में मोदी, योगी और केशव आते हैं। वह डाक्टर नहीं हैं कि उनको दवाई दे पाते, लेकिन दावे से कह सकते हैं कि अगले 25 साल तक उप्र में सपा का कोई भविष्य नहीं हैं। 2024 के चुनाव में भाजपा प्रदेश की सभी सीटें जीतेगी और मोदी पुन: प्रधानमंत्री बनेंगे।
पिछड़े वर्ग से होने पर होता है हमला
एक सवाल पर डिप्टी सीएम ने कहा कि वह पिछड़े वर्ग से आते हैं, कमजोर हैं इसलिए उन पर हमला किया जा रहा है। उन्होंने कहा यह वही अखिलेश यादव हैं जो सदन से उनके खिलाफ जहर उगलते थे लेकिन वह किसी हमले से नहीं डरते।