कुंडली के पास शुक्रवार को एक बस चालक को कार सवार ने रौंद दिया की जिससे उसकी मौत हो गई। पिता की मौत के सदमे को बेटा बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने श्मशान घाट में जहर खाकर अपनी जान दे दी। सोनीपत पुलिस ने इस मामले में जिम मालिक 30 वर्षीय महिला को पश्चिमी दिल्ली के मोती नगर इलाके से शुक्रवार को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान न्यू मोती नगर निवासी मोनिका ग्रोवर के रूप में हुई है।
49 साल के बस चालक की पहचान सोनीपत के जगबीर सिंह के तौर पर हुई है जो सरस्वती विहार में अपने परिवार के साथ रहता था और हरियाणा रोडवेज के लिए बसें चलाता था। पुलिस ने सिंह के बड़े बेटे दीपक की शिकायत पर केस दर्ज किया है। उसने पुलिस को बताया कि 6 सितंबर को जब मेरे पिता प्रमोद द्वारा संचालित हरियाणा रोडवेज की बस से सुबह 4 बजे बस डिपो जा रहे थे, तो उन्हें सोनीपत में कुंडली के पास एक काली थार ने कुचल दिया। कार बस के पीछे रुकी। जैसे ही मेरे पिता, प्रमोद और कंडक्टर फतेह बस से नीचे उतरे थार ड्राइवर ने उन्हें कुचल दिया। मेरे पिता की मौके पर ही मौत हो गई।
बस कंडक्टर फतेह ने दावा किया कि थार जानबूझकर उनका रास्ता रोक रही थी। उन्होंने कहा, ‘हरियाणा के बहलगढ़ से, कार चालक ने लगातार ब्रेक दबाया और बस को रास्ता नहीं दिया। हमें लगा कि इससे टक्कर हो सकती है, इसलिए हमने बस रोक दी।’ फतेह ने कहा कि सिंह, मैं और प्रमोद कार चालक को उसके गलत तरीके से ड्राइविंग करने को लेकर डांटना चाहते थे, लेकिन उन्हें ऐसा करने का मौका नहीं मिला। फतेह ने कहा, ‘जगबीर को थार ने कुचल कर मार दिया, मैं भी बुरी तरह से घायल हो गया और कार ने कुछ दूर तक प्रमोद को घसीटा।’ बाद में सिंह के अंतिम संस्कार में उनके छोटे बेटे, संदीप ने दुखी होकर जहर खा लिया और पिता की चिता के सामने आखिरी सांस ली।