हिमाचल प्रदेश के पुणे में विषाक्त चाय पीने से पिता-पुत्र की मौत हो गयी। मृतक पिता-पुत्र बिहार के मधेपुरार जिले के फुलौत पूर्वी पंचायत के वार्ड दो के रहने वाले थे। एक साथ पिता और पुत्र की मौत होने से गांव में मातम छाया हुआ है।
बताया गया कि फुलौत पूर्वी पंचायत अंतर्गत वार्ड दो निवासी ब्रह्मदेव महतो (52) और उसका पुत्र अंकित कुमार (18) हिमाचल प्रदेश के पुणे स्थित एक डेयरी में काम करता था। शनिवार को डायरी के मालिक ने अंकित को चाय बनाने को बोला। गलती से अंकित ने चाय की पत्ती डालने की जगह मवेशियों को खिलाने वाली दवा डाल दी। चाय पीने के दौरान अंकित और उसके पिता सहित डायरी मालिक की तबीयत खराब होने लगी।
बेहोशी की अवस्था में सभी को पुणे के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान अंकित की मौत हो गयी। जबकि उसके पिता को चंडीगढ़ के अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसके पिता की भी मौत हो गयी।