दिल्ली पुलिस ने राजधानी दिल्ली में बिजली वितरण करने वाली कंपनी बीएसईएस के बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। साइबर ठगी में शामिल यह गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला हुआ था। पुलिस ने अब तक इस गिरोह के 65 लोगों को गिरफ्तार को किया है।
डीसीपी केपीएस मल्होत्रा ने बताया कि दिल्ली पुलिस ने बीते कुछ दिन में 22 शहरों में छापेमारी कर साइबर ठगी में शामिल लोगों के गिरोह का पर्दाफाश करते हुुए 65 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरोह बीएसईएस के बिजली बिल अपडेट करने के नाम पर भोलेभाले लोगों से ठगी करता था।
डीसीपी ने बताया कि इस गिरोह के पास से 45 मोबाइल फोन, 60 डेबिट कार्ड, 25 प्री-एक्टिवेट सिम कार्ड बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने इस 100 से अधिक बैंक खाते फ्रीज कराए हैं।