जिले के यूनिवर्सिटी थाना इलाके के बाल भवन के पास उस समय सनसनी फैल गई जब यहां ग्वालियर जिले के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट की बैठक से पहले बाल भवन के बाहर एक युवक ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। आनन-फानन में यहां मौजूद कर्मचारियों और पुलिसकर्मियों ने आग में झुलसे हुए युवक को तुरंत जिला अस्पताल के बर्न यूनिट पहुंचाया जहां उसका इलाज किया जा रहा है। मालूम चला है कि युवक पड़ाव थाना इलाके में संचालित एक होटल में काम करता था और 3 महीने से वेतन न मिलने से परेशान चल रहा था। इसी वजह से परेशान होकर युवक ने आत्मघाती कदम उठाया है।
युवक पड़ाव थाना क्षेत्र का निवासी अंगद सिंह बताया गया है। अंगद सिंह यहां पड़ाव क्षेत्र में संचालित संजय यादव होटल में कर्मचारी था और वेतन ना मिलने से परेशान होकर पड़ाव थाने के चक्कर लगा रहा था। जब उसको पता चला कि बाल भवन में प्रभारी मंत्री पहुंचने वाले हैं तो युवक ज्वलनशील पदार्थ लेकर बाल भवन तक पहुंच गया और बाल भवन के बाहर ही आत्मदाह का उसने प्रयास किया।
एडिशनल एसपी मर्गाखी डेका का कहना है कि फिलहाल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। युवक जहां काम करता था वहां लोगों से पूछताछ की जा रही है कि ऐसे हालात क्यों और कैसे बन गए कि युवक को आत्महत्या का प्रयास करने के लिए मजबूर होना पड़ा।