गाजियाबाद के ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। दो युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गए। नाजुक हालत में दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस दौरान लोग डायल-112 पर पुलिस को फोन करते रहे लेकिन संपर्क नहीं हो सका। इसी बीच बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रहे एक राहगीर ने दोनों को जिला एमएमजी अस्पताल में भर्ती कराया। दो महीने के अंदर ठाकुरद्वारा फ्लाईओवर से गिरकर पांच युवकों की मौत हो चुकी है।