मध्य प्रदेश के राजा भोज एयरपोर्ट से आगरा की ओर जाने वाली इंडिगो की उड़ान में बम की खबर से गुरुवार को हड़कंप मच गया। सीआइएसएफ ने तत्काल यात्रियों को सिक्योरिटी होल्ड एरिया में ही रोक दिया और विमान की जांच शुरू कर दी। सूचना गलत निकलने पर सभी ने राहत की सांस ली। इस चक्कर में उड़ान करीब आधा घंटा विलंब से रवाना हो सकी।
हवाईअड्डा अधिकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हैदराबाद से आगरा होते हुए भोपाल जा रहे एक विमान में विस्फोटक रखा गया है। डिप्टी कमांडेंट सीआईएसएफ ने कहा, ‘कंट्रोल रूम से तुरंत अलर्ट संदेश जारी किया गया। तब तक हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्री विमान से उतर गए। भोपाल से आगरा जाने वाले यात्रियों को रोक दिया गया। सैनिकों ने विमान की तलाशी ली, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। सूचना के बाद खुफिया ब्यूरो और पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे।
इंडिगो ने एक बयान जारी कर बताया कि करीब 9:00 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को सूचना मिली थी कि हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जाने वाली उड़ान में विस्फोटक पदार्थ रखा हुआ है। इस सूचना से सीआइएसएफ अमला हैरान रह गया। तत्काल कंट्रोल रूम से अलर्ट मैसेज जारी किया गया और जवानों को सतर्क रहने को कहा गया। उस समय तक हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्री उतर चुके थे तथा भोपाल से आगरा जाने वाले यात्री विमान में सवार होने वाले थे। सुरक्षा की दृष्टि से यात्रियों को रुकने को कहा गया। तत्काल विमान की जांच की गई, लेकिन विमान में कोई विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला। बम की सूचना अफवाह निकली, जिसके बाद सभी ने राहत की सांस ली।