मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुल 10 राज्यों में अगले 2 दिनों के लिए भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने बताया है कि हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर, हमीरपुर, शिमला, मंडी और कुल्लू में अगले दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना है।
बाढ़ आने का खतरा
मौसम विभाग के हिमाचल के डिप्टी डायरेक्टर ने कहा है कि हिमाचल के कई हिस्सों में भारी बारिश आ सकती है। साथ ही उन्होंने चेताया कि कई जगहों पर बाढ़ आने की भी संभावना है। डिप्टी डायरेक्टर बुई लाल ने कहा कि पिछले 24 घंटों से राज्य के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मानसून ऐसे ही बना रहेगा, बारिश अगले दो दिनों तक लगातार होती रहेगी।
अबतक कुल 22 लोगों की मौत
मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान कांगड़ा में 97.8 मिमी, ऊना में 50.9 मिमी और पालमपुर में 50.4 मिमी बारिश हुई है। राज्य में अब तक मानसूनी बारिश 7 प्रतिशत कम हुई है। भारी बारीश के चलते राज्य के लोगों को तमाम परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन लोगों को भी बहुत कठिनाइयों से होकर गुजरना पड़ रहा है जो हिमाचल प्रदेश में घूमने गए हैं। भारी बारिश के कारण राज्य में अब तक कुल 22 लोगों की मौत हो चुकी है।
इस बीच शुक्रवार को धर्मशाला के खन्यारा गांव में भारी बारिश के कारण अचानक बाढ़ आ गई। अचानक आई बाढ़ ने क्षेत्र में सामान्य जनजीवन को प्रभावित किया। कई घर और दुकानें तबाह हो गईं।