अल्मोड़ा के भिकियासैंण ब्लॉक में दलित नेता जगदीश चंद्र के हत्याकांड मामले में पुलिस की जांच जारी है। रविवार को जांच टीम ने घटना स्थल में कई अहम सुराग जुटाए हैं। टीम ने गांव-गांव जाकर कई लोगों से गहन पूछताछ भी की है। आपकाे बता दें कि बीते 01 सितंबर को सवर्ण युवती से प्रेम विवाह करने वाले दलित नेता जगदीश चंद्र की युवती के सौतेले पिता और भाई ने निर्मम हत्या कर दी थी।
मामला तूल पकड़ा देख केस रेगुलर को ट्रांसफर किया गया था। जिसके बाद पुलिस ने सीओ रानीखेत को जांच अधिकारी नामित किया। इधर, जांच अधिकारी सीओ टीआर वर्मा ने बताया कि रविवार को फॉरेंसिक टीम के साथ घटना स्थल में अहम सुराग जुटाए। वहीं कई लोगों को चिह्नित कर गहन पूछताछ की गई। उन्होंने बताया कि मामले में जल्द ही रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दी जाएगी।
अपहरण कर ले गए और हत्या कर दी
दलित से विवाह की सूचना के बाद से सौतेले परिजन उसके पति के जान के दुश्मन बने हुए थे। आरोप था कि जगदीश के ससुराल वालों ने जगदीश चंद्र को भिकियासैंण में पकड़ लिया था। उसके बाद वह लोग जगदीश चंद्र का एक गाड़ी से अपहरण कर ले गए। उसके बाद बेरहमी से जगदीश की हत्या कर दी। सूचना पर पुलिस और राजस्व की टीम ने देर शाम गाड़ी से जगदीश का लहुलूहान शव बरामद कर लिया।
गांव में अभी भी दहशत का माहौल
अल्मोड़ा। गांव में घटना के बाद लोग दशहत में है। घटना से गांव का हर कोई व्यक्ति स्तब्ध है। लोगों ने जल्द से जल्द घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग की है। वहीं विभिन्न संगठनों ने भी जल्द से जल्द जांच पूरी कर दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई है।
एसएसपी भी घटनास्थल जांच को पहुंचे
भिकियासैंण। पनुआद्योखन सल्ट निवासी दलित युवक जगदीश चंद्र की अपहरण कर हत्या की जांच पुलिस ने तेज कर दी है। जांच के लिए रविवार को एसएसपी प्रदीप कुमार राय ने पुलिस टीम के साथ भिकियासैंण के बिनायक मार्ग पर स्थित सेलापानी नामक स्थान पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना कर टीम को निर्देश दिए
एसएसपी राय ने सेलापानी में बने यात्री प्रतीक्षालय, घुड़साल तथा उसके आसपास की दुकानों का भी जायजा लिया।इस मौके पर एसओ भतरौजखान संजय पाठक, एसओजी प्रभारी सुनिल धानिक,सौरभ भारती, चौकी प्रभारी भिकियासैंण मदन मोहन जोशी सहित पुलिस टीम मौजूद रही।
दो बार का विधायक प्रत्याशी रह चुका था जगदीश
उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी से दो बार विधानसभा चुनाव लड़ चुके सल्ट के पनुवाधौखन निवासी जगदीश चंद्र पुत्र केश राम और भिकियासैंण निवासी गीता उर्फ गुड्डी ने बीते 21 अगस्त को गैराड़ मंदिर में प्रेम विवाह किया था। शादी से पहले गुड्डी अपने सौतेले पिता जोगा सिंह और सौतेले भाई गोविंद सिंह के साथ रहती थी। एक दलित से शादी करना उसके सौतेले भाई और पिता को रास नहीं आया और दोनों ने मिलकर जगदीश की हत्या कर दी।