बिहार में आपराधिक घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। अपराधियों पर पुलिस नकेल कसने में नाकाम है। गया जिले के मानपुर में अपराधियों ने एक कोचिंग संचालक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी। गोली मारने के बाद अपराधी घटना स्थल से फरार हो गए। जिले के बुनियादगंज थाना क्षेत्र के शादीपुर महादलित टोला में इस घटना को अंजाम दिया गया है। मोहल्ले के रत्न मांझी के 23 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। कुंदन कोचिंग चलाने का काम करता था।
बीएड के बाद खोली थी कोचिंग
स्थानीयों ने बताया कि मृतक कुंदन कुमार बीएड करने के बाद पिछले कुछ महीनों से पार्टनरशिप में कोचिंग चला रह था। अपराधियों ने उसे गोली क्यों मारी इस बात का कोई खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीयों और परिवार के लोगों ने अब तक किसी पर आशंका नहीं जताई है।
भोजपुरी एल्बम भी बनाता था कुंदन
मृतक कुंदन कुमार कोचिंग चलाने के साथ-साथ भोजपुरी गानों का एल्बम बनाने का काम भी करता था। स्थानीयों की आशंका है कि इसी काम से संबंधित विवाद में कुंदन कि गोली मारकर हत्या की गयी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अपराधियों की तलाश की जा रही है। हत्या के कारणों का अबतक पता नहीं चल सका है।