उदयपुर शहर से एयरपोर्ट रोड पर सुंदरवास के पास मणप्पुरम गोल्ड कंपनी के ऑफिस में लूट के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। अब तक पुलिस 250 से अधिक सीसीटीवी खंगाल चुकी है और 150 से अधिक संदिग्धों से पूछताछ की जा चुकी है। पुलिस को महत्वपूर्ण इनपुट हाथ लगे हैं, लेकिन पुलिस आरोपियों के पकड़े जाने तक किसी भी बात का खुलासा नहीं करेगी। यही वजह है कि पुलिस के हाथ खाली हैं, लेकिन यह दावा किया जा रहा है कि आरोपी जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे। दरअसल सोमवार सुबह करीब 10 बजे मणप्पुरम गोल्ड लोन के ऑफिस में आए बदमाशों ने गन पाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था और 25 किलो सोना व 11 लाख रुपए कैश लूट कर ले गए थे।
इन्वेस्टिगेशन में 5 टीमों के 250 जवान लगाए
पुलिस के मुताबिक आरोपियों को पकड़ने और इस मामले के अनुसंधान में 5 टीमों का गठन किया गया है। इन टीमों को बिहार, यूपी, गुजरात और मध्यप्रदेश भेजा गया है। कुल मिलाकर 250 से अधिक जवान और अधिकारी दिन रात आरोपियों को पकड़ने के लिए हर पहलू की जांच में जुटे हैं।
कर्मचारियों से पूछताछ जारी
पुलिस गोल्ड लोन कंपनी के कर्मचारियों से भी लगातार पूछताछ कर रही है। बुधवार को भी पुलिस ने सभी कर्मचारियों को अलग अलग बैठाकर पूछताछ की है, ताकि पता चला सके कि कोई मिलीभगत तो नहीं है। सभी स्तर पर मिलीभगत की आशंका जताई जा रही है।
लोन लेने वालों की नींद गायब
मणप्पुरम गोल्ड लोन ऑफिस में लूट के बाद से ही यहां अपना सोना रखकर लोन लेने वाले लोग परेशान हैं। उनकी भी नींद उड़ गई है। उनका सोना मिलेगा या नहीं इस बात को लेकर परेशान हैं। हालांकि बैंक के ऑडिटर बयान दे चुके हैं कि लूटा गया माल इंश्योर्ड हैं और उपभोक्ताओं को उनका शत प्रतिशत पैसा दिया जाएगा।