अफगानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज नजीबउल्लाह जादरान (Najibullah Zadran) ने मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में छक्कों की झड़ी लगा दी। अफगानिस्तान को एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश (AFG vs BAN) के खिलाफ 7 ओवर में 67 रनों की दरकार थी। नजीबउल्लाह पहले धीमे चल रहे थे और चार गेंदों पर उनका स्कोर केवल एक रन था। इसके बाद उन्होंने गियर बदलना शुरू कर दिया। बांग्लादेश के स्पिनर महेदी हसन ने बॉल को ऑफ स्टंप के बाहर वाइड फेंकने की कोशिश की, लेकिन नजीबुल्लाह ने इसे मिड-विकेट से खींचकर स्टैंड में पहुंचा दिया। यहां से उन्होंने छक्कों की झड़ी लगानी शुरू कर दी।
नजीबुल्लाह ने इसके बाद अगले ओवर में डेथ ओवरों के स्पेशलिस्ट मुस्तफिजुर रहमान को टारगेट पर लिया और दो छक्के जड़े। फिर उन्होंने 18वें ओवर में मैच को पूरी तरह से पलट दिया जब सैफुद्दीन की गेंद पर एक और छक्का जोड़। नजीबुल्लाह ने अंतिम ओवर में ऑफ स्पिनर मोसादेक की गेंद पर सीधा छक्का लगाकर मैच को खत्म कर दिया और अफगानिस्तान को सबसे पहले एशिया कप 2022 के सुपर 4 में पहुंचा दिया।
नजीबुल्लाह ने एक साथ बनाया दो वर्ल्ड रिकॉर्ड
बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अपनी पारी के दौरान 17 गेंदों पर एक चौका और छह छक्के लगाए और 43 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। नजीबउल्लाह इसके साथ ही इंग्लैंड के पूर्व कप्तान इयोन मोर्गन और श्रीलंका के ऑलराउंडर थिसारा परेरा को पीछे छोड़ते हुए टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रन चेज के डेथ ओवरों में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। अफगानिस्तान के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज के पास अब टी20 इंटरनेशनल रन चेज के डेथ ओवरों में मॉर्गन और परेरा के 17-17 छक्कों की तुलना में 18 छक्के हो गए हैं।
इसके साथ ही अब वह T20I में डेथ ओवरों में 50 से अधिक छक्के लगाने वाले पहले क्रिकेट बन गए हैं। इस समय डेथ ओवरों में उनके नाम सबसे ज्यादा 53 छक्के है। वह और दक्षिण अफ्रीका के डेविड मिलर बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान मैच की शुरुआत से पहले डेथ ओवरों में 47 छक्कों के साथ शीर्ष स्थान पर थे।