मध्यप्रदेश के सिंगरौली से कोरिया जिले के रमदहा जलप्रपात में रविवार को पिकनिक मनाने आए दो परिवारों के सात लोग नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब गए। परिवार के अन्य सदस्यों ने शोर मचाया तो वहां मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाई और एक युवती और युवक को बाहर निकाला। इसमें युवक की मौत हो चुकी थी, वहीं युवती बेहोशी की हालत में गंभीर अवस्था में मिली। शाम छह बजे तक एक अन्य युवक का शव बरामद किया गया है। वहीं तीन अन्य अब तक लापता हैं। रेस्क्यू की टीम ने शाम ढलने के बाद तलाशी अभियान को बंद कर दिया है।
कोरिया जिले के भरतपुर विकासखंड क्षेत्र में पिकनिक स्पॉट रमदहा जलप्रपात में रविवार को अवकाश होने के कारण मध्यप्रदेश के सिंगरौली अंतर्गत बैढ़न क्षेत्र से दो परिवारों के 15 लोग पिकनिक मनाने आए थे। खाना बनाने व खाने के बाद सभी लोग जलप्रपात में नहाने उतरे थे। इस दौरान सात लोग गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे। शोर सुनकर आस-पास के लोगों ने एक युवती और युवक को बाहर निकाला। इनमें एक युवक रत्नेश सिंह 26 वर्ष की मौत हो चुकी थी। वहीं युवती सुरेखा सिंह 22 वर्ष को गंभीर अवस्था में बाहर निकाल लिया गया। उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। सूचना पर कोटाडोल पुलिस व रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और अन्य 5 लोगों की तलाश शुरू की। दो लोग अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश के लिए सुबह फिर से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जाएगा।
कोरिया कलेक्टर ने क्या कहा
कलेक्टर कोरिया कुलदीप शर्मा ने बताया कि रेस्क्यू टीम एवं पुलिस को तत्काल तलाशी अभियान में लगा दिया गया था। शाम तक तीन शवों को बरामद कर लिया गया है। एक युवती को सुरक्षित बचा लिया गया है। देर शाम तक तलाशी अभियान जारी था।
ये हैं लापता
हादसे में दो परिवारों चार लोग अब भी लापता हैं। इनमें एक ही परिवार के तीन भाई बहन श्वेता सिंह, हिमांशु सिंह पिता कमलेश सिंह 18 वर्ष एवं श्रद्धा सिंह और अभय सिंह पिता योगेंद्र सिंह 22 वर्ष शामिल हैं। हादसे की सूचना पर बैढ़न से परिवार के अन्य सदस्य और रिश्तेदार रमदहा पहुंच गए थे। हादसे ने सभी को झकझोर दिया है।
बार-बार हादसे के बाद भी लोग नहीं सतर्क
रमदहा जलप्रपात में आए दिन पिकनिक मनाने आए लोग हादसे का शिकार हो रहे हैं। 23 मार्च को भी मध्यप्रदेश से पिकनिक मनाने आए 13 युवकों में से 3 लोगों की डूबकर मौत हो गई थी। बार-बार हादसे के बाद भी इस स्थल पर सुरक्षा उपाय नहीं किए जा सके हैं।