गुरुग्राम के सेक्टर-37 की पेस सिटी-2 में शुक्रवार देर रात सोफे के कवर बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। आग की सूचना के बाद मौके पर पहुंचीं दमकल की एक दर्जन गाड़ियों ने करीब पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में फैक्ट्री में रखा लाखों रुपयों का सामान जलकर राख हो गया। पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
दमकल अधिकारी राजबीर सिंह ने बताया कि फैक्ट्री में कपड़े, गद्दे व केमिकल होने के कारण आग पर काबू पाने में काफी समय लगा। आग को पूरी तरह से काबू पाने में दमकल विभाग की टीम को करीब पांच घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। प्रथमदृष्टया आग लगने के कारण शॉर्ट सर्किट ही बताया जा रहा है।
दमकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार शुक्रवार रात लगभग सवा दस बजे उन्हें कुर्सी के गद्दे और सोफा कवर बनाने वाले एक कारखाने से आग लगने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि विभाग ने पहले पांच दमकल गाड़ियां घटनास्थल सेक्टर 37 पेस सिटी-2 के प्लॉट नंबर 711 पर भेजीं, लेकिन आग कारखाने में रखे केमिकल के कारण तेजी से फैल गई। उन्होंने बताया कि इसके बाद दमकल की सात और गाड़ियां वहां भेजी गईं। उन्होंने बताया कि लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद रात लगभग तीन बजे आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया।