मध्य प्रदेश के इंदौर में कमिश्नर प्रणाली लागू होने के बाद भी बदमाशों में इसका खोफ नजर नहीं आ रहा हैं। इंदौर के दो युवकों के गुटों में इंस्टाग्राम रिल्स के माध्यम से लड़ाई शुरू हुई। और एक पक्ष के माध्यम से संबंधित युवक को 2 दिनों में सबक सिखाने की धमकी दे डाली।
वहीं दूसरी तरफ से इंस्टाग्राम के माध्यम से लगातार धमकी दी जा रही थी। और इस विवाद के बाद हुए चाकूबाजी में एक युवक की मौत हो गई है। दरअसल मृतक राज खेड़े, जिसकी उम्र 17 वर्ष है। और अपने 6 से 7 साथियों के साथ इंस्टाग्राम पर धमकी देने वाले युवकों से बातचीत करने के लिए गया हुआ था।
इस दौरान जब वह बातचीत कर रहे थे तभी संबंधित पक्ष के तकरीबन 30 से 40 लोग वहां पर इकट्ठा हो गए। और उन्होंने राज खेडे एवं अन्य युवकों को घेरकर चाकू से हमला कर दिया। इस पूरे घटनाक्रम में तकरीबन कई युवक घायल हुए।
इस मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। देर रात पूरा घटनाक्रम हो गया और तकरीबन तीन से चार युवक चाकूबाजी की घटना में घायल हो गए। जब वह इलाज के लिए अस्पताल पहुंचे, तब वहां से पुलिस को सूचना मिली। जिसके बाद अब पुलिस प्रशासन पर भी कई सवाल खड़े किए जा रहें हैं।
बता दें कि फिलहाल हत्याकांड को अंजाम देने वाले आरोपी फरार हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मृतक के परिजनों को पूरे मामले की सूचना दी गई और वह मौके पर पहुंचे। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए इंदौर के जिला हॉस्पिटल पहुंचाया गया।