उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक कुत्ते को बचाने की कोशिश के दौरान हुई सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार की मौत हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पहचान राहुल के रूप में की गई है और वह बिहारीपुर में रहता था।
पुलिस ने कहा कि उन्हें गुरुवार रात करीब 11.29 बजे सूचना मिली कि पुस्ता रोड पर एक मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हालत में मिला है।
पुलिस के मुताबिक, मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि गली के एक कुत्ते को बचाने की कोशिश में मोटरसाइकिल पर सवार राहुल फिसल कर गिर गया और वहां से गुजर रही एक पिकअप वैन की चपेट में आ गया।
उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कलसी के मुताबिक, मोटरसाइकिल से गिरने के बाद राहुल को वहां से गुजर रही एक पिकअप वैन ने टक्कर मार दी। सिर में चोट लगने से राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के समय राहुल ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था।
पुलिस की एक टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और वहां की सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद वजीराबाद पुलिस थाने में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
राहुल अविवाहित था और पिछले करीब एक साल से कड़कड़डूमा अदालत परिसर के पास लीला होटल में सहायक एवं रसोइए का काम करता था। पुलिस ने बताया कि उसके पिता यहां दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल के किचन में काम करते हैं।