बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। राजधानी पटना में अपराधियों ने सरसों तेल (स्कूटर ब्रांड) की एजेंसी में घुसकर नौ लाख रुपये लूट लिए। वारदात मंगलवार शाम परसा बाजार थाना इलाके के इतवारपुर लालू पथ इलाके में हुई। लुटेरों ने तेल एजेंसी से 9 लाख 19 हजार रुपये की लूट की। पीड़ित व्यवसायी सूर्यदयाल कुमार ने बताया कि बाइक सवार पांच अपराधी एकाएक तेल एजेंसी के दफ्तर में घुस गए। उस वक्त वहां चार कर्मचारी मौजूद थे। अपराधियों ने सभी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। फिर ऑफिस में रखे रुपये को बैग में भरकर सभी सिपारा की ओर भाग निकले।
इस घटना के बाद तेल एजेंसी के कर्मियों ने परसा थाने की पुलिस को खबर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस वारदात की छानबीन। थानेदार मासूक अली ने बताया कि लुटेरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही लुटेरे पकड़े जाएंगे। हेलमेट और गमछा से लुटेरों ने चहेरा ढक रखा था लूटपाट करने वाले अपराधियों ने हेलमेट और मुंह पर गमछा बांध रखा था। लूटेरों की उम्र 25 से 30 साल के बीच थी। दुकानदार ने बताया कि उन्हें अपने किसी कर्मी पर शक नहीं है। उनके सारे कर्मी 15 से 20 साल पुराने हैं। एजेंसी के अलावा सरसों का तेल की पैकिंग और हॉलसेल का भी काम भी यहां किया जाता था।
लुटेरों ने कर रखी थी रेकी
जिस तरीके से इस घटना को अंजाम दिया गया उससे यह साफ है कि लुटेरों ने पहले से तेल एजेंसी के दफ्तर की रेकी कर रखी थी। लुटेरे सीधे उस कमरे में गए जहां नकद रुपये रखे थे। साफ है कि लुटेरों को पता था कि कैश कहां रखा जाता है। पुलिस ने छानबीन के दौरान एजेंसी के कुछ कर्मियों से पूछताछ की है। इस घटना के आधे घंटे पहले ही एजेंसी मालिक सूर्यदयाल वहां से निकले थे। कर्मियों ने उन्हें लूटपाट की खबर दी। एजेंसी में लगे सीसीटीवी कैमरे में लुटेरों की तस्वीर कैद हो गई है। सीसीटीवी फुटेज के जरिए ही पुलिस पांचों अपराधियों की पहचान करने में जुट गयी है।