एक युवक ने गुरुवार को अल सुबह ही अपने पड़ोसी के घर में घुसकर मां-बेटे का मार डाला। कुल्हाड़ी लेकर गए युवक ने सोती हुई मां पर कुल्हाड़ी से वार किया। बचाने आए बेटे की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या कारणों का खुलासा नहीं हुआ है। यह दर्दनाक हादसा उदयपुर जिले में लसाड़िया थाना क्षेत्र टटाकिया गांव का है जो आदिवासी इलाका है। आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
सूत्रों के मुताबिक, मरने वालों में टटाकिया गांव निवासी केसरी बाई मीणा (85) और उनके पुत्र लोगरलाल (65) हैं। हमलावर का नाम मेघराज मीणा है। सुबह साढ़े पांच बजे वृद्धा अपने ही घर में सो रही थी, तभी अचानक कुल्हाड़ी लेकर आए पड़ोसी युवक मेघराज मीणा ने केसरी बाई पर जानलेवा हमला बोल दिया। वृद्धा ने शोर मचाया तो उसका बेटा लोगरलाल बचाने आया, तभी हमलावर ने उस पर भी कुल्हाड़ी से वार कर दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पहुंची लसाड़िया पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। एएसपी मुकेश सांखला, सलूम्बर डीएसपी सुधा पालावत और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों से बात की। वहीं पुलिस ने आरोपी मेघराज को हिरासत में लिया है। लसाड़िया सीएचसी पर मरने वालों के परिजन, रिश्तेदारों की भीड़ जमा है।
गांव वालों ने बताया कि लोगरलाल के तीन बेटे और एक बेटी है। वृद्धा केसरी के चार बेटे व तीन बेटियां हैं। थानाधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि मर्डर की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है। आरोपी सनकी लग रहा है। परिजनों व आरोपी से पूछताछ की जा रही है।