सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर करके यूपी सरकार से बुलडोजर के बारे में पूछा है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया जो बीजेपी विधायक का है। उन्होंने वीडियो में विधायक के दिए बयान पर टिप्पणी की और योगी सरकार के भ्रष्टाचारियों और अपराधियों पर हो रहे बुलडोजर एक्शन पर सवाल उठाए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर वीडियो ट्वीट करते हुए अखिलेश यादव ने लिखा, अब तो भाजपा के विधायक सरेआम स्वीकार रहे हैं कि उनके राज में थानों में वसूली का धंधा खुलेआम जारी है। अब बुलडोज़र कहाँ है? दरअसल, इस वीडियो में बीजेपी विधायक एक कुर्सी पर बैठे हैं और आस-पास लोग खड़े हैं। साथ ही उनके आस-पास यूपी पुलिस के कुछ अधिकारी खड़े हैं जिनसे विधायक बात कर रहे हैं।
वीडियो में सुन सकते हैं कि विधायक यूपी पुलिस के अधिकारियों से कह रहे हैं यहां तमाम लोग खड़े हैं जिनसे आप पैसा ले चुके हैं। इसी बयान को आधार बनाकर अखिलेश ने बीजेपी और योगी सरकार के बुलडोजर एक्शन पर सवाल खड़े किए। उन्होंने विधायक के बयान पर दावा किया है कि बीजेपी ने सरेआम धांधली और भ्रष्टाचार की बात स्वीकार की है। इसी आधार पर उन्होंने योगी सरकार से सवालिया लहजे में निशाना साधते हुए पूछा है कि उनके बुलडोजर अब एक्शन लेने के लिए कहां हैं?
गौरतलब हो कि बुलडोजर अब यूपी की राजनीति में एक प्रमुख स्थान पा चुका है। राज्य में अपराधियों और माफियाओं की अवैध संपत्ति को ध्वस्त करने के लिए यूपी की योगी सरकार द्वारा बुलडोजर से संपत्तियों को गिराने पर सीएम आदित्यनाथ को इस साल की शुरुआत में ‘बुलडोजर बाबा’ करार दिया गया था। इसी के बाद बुलडोजर अपराधियों और भ्रष्टाचारियों को सबक सिखाने के रूप में माना जा रहा है।