देश में कोरोना महामारी के दौरान अपने मजदूरों को विमान से पटना भेजने वाले किसान ने दिल्ली में आत्महत्या कर ली। अलीपुर पुलिस स्टेशन इलाके में स्थित एक शिव मंदिर में पंखे से लटकती उनकी लाश मिलने से सभी हैरान हैं। मृतक की पहचान पप्पन सिंह के तौर पर की गई है। पप्पन सिंह तिग्गीपुर के रहने वाले थे।
यहां बता दें कि मई 2020 में कोरोना महामारी ने जमकर कहर बरपाया था। उस वक्त मशरूम किसान पप्पन सिंह ने अपने कर्मचारियों को विमान से दिल्ली से पटना भेजा था। देश में उस वक्त लॉकडाउन से गरीब मजदूर काफी परेशान थे। अपने मजदूरों को विमान से भेजने वाले पप्पन सिंह उस वक्त काफी चर्चा में भी रहे थे।
बताया जा रहा है कि पप्पन सिंह अपने घर के नजदीक स्थित शिव मंदिर में रोज जाया करते थे। पुलिस के मुताबिक, बुधवार को एक पुजारी ने उनकी डेड बॉडी मंदिर के पंखे से लटकते हए देखा। यह भी बताया जा रहा है कि एक सुसाइड नोट भी मिला है।
इस सुसाइड नोट में किसी बीमारी का जिक्र किया गया है। मृतक के परिजनों ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है। 55 साल के पप्पन सिंह की मौत से सभी चकित हैं। पप्पन सिंह ने कोविड-19 के दौरान लगे प्रतिबंधों के बीच मजदूरों पर 1 लाख रुपये से ज्यादा खर्च किया थ। उस वक्त मजदूरों ने उनकी काफी प्रशंसा भी की थी। कोविड-19 महामारी के दौरान पप्पन ने अपने 10 मजदूरों को विमान से बिहार उनके घर भेज दिया था।