मध्य प्रदेश में एक घर में चार लोगों की लाश मिलने से सनसनी मच गई है। मृतकों में कपल और उनके दो बच्चे शामिल हैं। पुलिस ने बताया है कि इंदौर शहर में एक घर में कपल और उनके दो बच्चों की लाश मिली है। पुलिस को घर से एक सुसाइड नोट भी मिला है। कहा जा रहा है कि इस सुसाइड नोट से पता चला है कि परिवार ने एक कंपनी से लोन लिया था। अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन मोड के जरिए यह लोन लिया गया था। परिवार यह लोन चुका पाने में नाकाम रहा था।
डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस धर्मेंद्र सिंह भदौरिया ने कहा है कि 35 साल के अमित यादव एक निजी टेलिकॉम कंपनी के साथ काम कर रहे थे। अमित यादव, उनकी 30 साल की पत्नी टीना, तीन साल की बेटी याना और एक साल के बेटे दिव्यांश का शव कमरे के फर्श पर पड़ा हुआ था। अमित यादव का शव लटकती हालत में मिली थी।
पुलिस ने बताया है कि अमित यादव का घर अंदर से बंद था। पुलिस को घर के अंदर जाने के लिए दरवाजे को तोड़ना पड़ा। पुलिस ने बताया है कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि यादव की फांसी लगाने से मौत हुई है जबकि तीन अन्य लोग जहर खाकर मरे हैं। हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की असली वजह का खुलासा हो सकेगा। यह भी जानकारी सामने आई है कि यादव के परिवार के सदस्य उज्जैन में स्थित महाकलेश्वर मंदिर घूमने गया था। इसके बाद सोमवार को परिवार के सदस्य इंदौर लौटे थे।