मध्य प्रदेश में बड़ा सड़क हादसा हो गया है। यहां दो वाहनों की जोरदार भिड़ंत हो गई है। इस सड़क दुर्घटना में 3 स्कूली छात्राओं समेत 4 लोगों की मौत हो गई है। हादसे में 8 लोग घायल हुए हैं। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। जानकारी के मुताबिक, बुरहानपुर में इंदौर – इच्छापुर स्टेट हाईवे पर दो वाहनों की जोरदार भिंडंत हो गई है।
बताया जा रहा है कि स्टेट हाईवे पर आयसर और ऑटो की भिड़ंत हो गई थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। घटना शाहपुर थाना क्षेत्र में इंदौर इच्छापुर हाईवे पर कालू शाह बाबा की दरगाह के पास की बताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार मरने वालों में 3 स्कूली छात्राएं हैं।
तेज रफ्तार का कहर
जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार की वजह से बुरहानपुर जिले के इंदौर इच्छापुर (indore-icchapur) स्टेट हाइवे पर सुबह एक बड़ा भीषण सड़क हादसा हुआ है। स्कूली छात्र-छात्राओं से भरे ऑटो को आयसर ने टक्कर मार दी। ऑटो में सवार तीन छात्राएं और एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में कई छात्र-छात्राएं घायल बताए जा रहे हैं।
कॉलेज जा रही थी छात्राएं
दरअसल जब सुबह छात्र-छात्राएं ऑटो में सवार हो कर स्वामी विवेकानंद कॉलेज आ रही थी, तभी सामने से आ रहे आयसर वाहन और ऑटो की भिड़ंत हो गई। जिसमें ऑटो में सवार छात्र-छात्राएं हादसे का शिकार हो गए। 3 छात्राओं और एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों को बुरहानपुर के जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। जानकारी अनुसार, सभी छात्र छात्राएं बंभाड़ा निवासी बताए गए हैं। बाकी गंभीर घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।
नियम के मुताबिक मिलेगा मुआवजा
घटना की जानकारी मिलते ही जिला कलेक्टर प्रवीण सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश लोढ़ा घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे। जिला कलेक्टर ने कहा कि घटना बहुत ही दुःखद है। हम दुर्घटना में घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था कर रहे हैं। साथ ही घटना में घायल और मृतकों के परिवारों को नियमानुसार आर्थिक सहायता दी जाएगी।
कमलनाथ ने जताया दुख
हादसे के बाद राज्य के पूर्व सीएम कमलनाथ का भी बयान सामने आया है। पूर्व सीएम ने हादसे पर दुख जताया है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा, ‘मध्यप्रदेश के बुरहानपुर-शाहपुर सड़क मार्ग पर हुई भीषण दुर्घटना में कुछ लोगों के हताहत होने की जानकारी मिली है। ईश्वर से सभी घायलों के सकुशल व स्वस्थ होने की कामना। सभी घायलों के समुचित इलाज की व्यवस्था हो, पीड़ित परिवारों की हर संभव मदद हो।’