भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को होने वाले एशिया कप टी20 क्रिकेट मैच पर सभी की नजरें हैं लेकिन पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम ने दोनों देशों के क्रिकेट प्रेमियों से इसे महज एक क्रिकेट मैच की तरह लेने का आग्रह किया है। एशिया कप 27 अगस्त से शुरू होगा और अगले दिन खिताब की प्रबल दावेदार भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। अकरम ने इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही पाकिस्तान की कमजोरी को उजागर कर दिया है।
अकरम ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत को हराने के बाद से पाकिस्तान टीम का कायाकल्प हो गया है और वह नए आत्मविश्वास के साथ उतरेगी। उन्होंने कहा ,”पिछले साल टी20 विश्व कप में भारत को हराकर पाकिस्तान के हौसले बुलंद हुए हैं। यह युवा टीम है लेकिन लगातार अच्छा खेल रही है। मध्यक्रम कमजोर कड़ी हो सकता है, जिसमें इफ्तिखार अहमद के अलावा किसी के पास अनुभव नहीं है। दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत की कुंजी मानसिकता होगी। एशिया कप में दोनों टीमों के लिए यह सबसे अहम मुकाबला भी है।”
उन्होंने स्वीकार किया कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोट के कारण बाहर होने से पाकिस्तान को करारा झटका लगा है। उन्होंने कहा ,”शाहीन की कमी पाकिस्तान को बहुत खलेगी क्योंकि वह नई गेंद से विकेट लेने में माहिर है। वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और दुनिया के शीर्ष तीन तेज गेंदबाजों में से है। लेकिन उसे घुटने में चोट लगी है और ठीक होने में समय लगेगा।”
शास्त्री ने भी उनसे सहमति जताते हुए कहा ,”भारत को बायें हाथ के तेज गेंदबाजों ने हमेशा परेशान किया है। बायें हाथ के तेज गेंदबाज काफी अहम होते हैं क्योंकि वे दो तीन ओवरों में मैच का पासा पलट सकते हैं जैसे 1992 विश्व कप फाइनल में वसीम अकरम ने किया था।”
अकरम ने एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले को लेकर कहा, ” सभी की नजरें इसी मैच पर लगी है क्योंकि लोगों को इन दोनों टीमों को आपस में खेलते देखने की आदत नहीं है लिहाजा उन्हें इस मैच का इंतजार है। मैं दोनों देशों के क्रिकेटप्रेमियों से अनुरोध करना चाहता हूं कि इसे सिर्फ एक क्रिकेट मैच की तरह ही लें जिसमें एक टीम हारेगी और एक जीतेगी।”