शिक्षक नियोजन के सातवें चरण की तिथि घोषित करने के लिए सीटेट और बीटेट अभ्यर्थियों ने सोमवार को राजधानी पटना के डाकबंगला चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया। शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रदर्शन से चौराहा तीन घंटे तक रणक्षेत्र में तब्दील रहा। प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। इसमें कई घायल हो गए। मजिस्ट्रेट ने भी धरना दे रहे अभ्यर्थी को लाठी से पीटा। पिटाई से अभ्यर्थी का सिर फट गया। उधर, उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने शिक्षक अभ्यर्थी की पिटाई को अफसोसजनक बताते हुए पटना डीएम को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। डीएम ने तत्काल पटना सेंट्रल एसपी और उप विकास आयुक्त के नेतृत्व में जांच टीम गठित की और दो दिन में रिपोर्ट मांगी है।
इससे पहले पूर्वाह्न पौने 11 बजे गांधी मैदान से चला प्रदर्शनकारियों का जत्था राजभवन जाना चाह रहा था। डाकबंगला चौराहे पर पुलिस ने रोक दिया तो वहीं बैठकर नारेबाजी करने लगे। अभ्यर्थी आगे नहीं बढ़े, इसके लिए पुलिस ने बैरियर लगा दिया। 11.30 बजे अभ्यर्थियों ने बैरियर तोड़ राजभवन की ओर जाने का प्रयास किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया तो प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहे पर धरने पर बैठ गए। अलग-अलग जत्थे में डाकबंगला चौराहे पर जमा होते रहे।
तिरंगा लेकर धरना दे रहे अभ्यर्थी पर एडीएम ने बरसाए डंडे
करीब 12 बजकर पांच मिनट पर एडीएम लॉ एंड ऑडर केके सिंह पहुंचे। वहां बैरिकेडिंग पार कर तिरंगा लेकर धरने पर बैठे दरभंगा निवासी नसरूल आलम नाम के एक अभ्यर्थी पर पड़ी तो वह बिफर पड़े। उसके पास पहुंचे उसे घसीट कर ले जाने लगे। फिर पास खड़े एक सिपाही के हाथ से लाठी लेकर उसके सिर व मुंह पर मारने लगे। इसका वीडियो भी तेजी से वायरल हुआ है। अभ्यर्थी तिरंगा लगे डंडे से लाठी को रोकने का प्रयास करता रहा। पिटाई से अभ्यर्थी के सिर से खून बहने लगा। इस पर एक सिपाही ने एडीएम को वहां से हटाया। साथी के घायल होने पर अन्य आंदोलनकारी एडीएम की ओर बढ़े। यह देख पुलिसकर्मी उन्हें लेकर वहां से चले गए। इसके बाद डाकबंगला के पास की स्थिति बिगड़ गई। छात्र की पिटाई के संबंध में सवाल करने पर एडीएम मीडिया कर्मियों पर भी भड़क गए और हाथापाई पर उतर गए। उधर, घायल छात्र को पीएमसीएच ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया।
साथी की पिटाई के बाद उग्र हुए अभ्यर्थी
साथी की पिटाई के बाद शिक्षक अभ्यर्थी ज्यादा उग्र हो गए। डाकबंगला चौराहे को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद नारेबाजी करते रहे। 1.30 बजे पुलिस व अन्य अधिकारी अभ्यर्थियों से बात करने गए लेकिन अभ्यर्थियों ने बात नहीं मानी। तब करीब 1.50 बजे पानी की बौछार शुरू की गई। पानी की बौछार के बीच आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज भी किया गया। इससे प्रदर्शनकारी तितर-बितर हो गए। करीब दो बजे से डाकबंगला चौराहा पर यातायात सुचारू हुआ।
दो दर्जन अभ्यर्थी हुए हैं घायल
पुलिस लाठीचार्ज में दो दर्जन शिक्षक अभ्यर्थी घायल हुए है। घायल अभ्यर्थियों में अनीसुरहमान, उत्तम पाण्डेय, अमीष सिंह, कुंदन भारती, अनीश कुमार, विपुल कुमार राय, सुमित मेहता, कौशल कुमार, राहुल बिहारी, मिकु पाल, दीपांकर गौरव, सत्यम कुमार व कई सारे अभ्यर्थी शामिल है।