भारी बरसात के बाद आपदा जैसे हालात में एसडीआरएफ का सर्च ऑपरेशन लगातार जारी है। देहरादून के मालदेवता क्षेत्र में भारी बारिश के चलते आई आपदा के बाद एसडीआरएफ की कई टीमों ने सर्च व रेस्क्यू ऑपरेशन साेमवार को भी जारी रखी। आपदा के 72 घंटे गुजर जाने के बाद भी अभी तक 14 लोग लापता हैं।
आपदा के बाद में भारी मलबे के बीच जिंदगी बचाने को एसडीआरएफ (SDRF) ने अपनी रणनीति को बदला है। एसडीआरएफ लापता लोगों की खोजबीन को डॉग स्क्वॉड की मदद लेगा। फाेस की ओर से कई टीमाें का गठन कर डॉग स्क्वॉड को तैनात किया गया है, ताकि लापता लोगाें का पता चल सके।
मलबे के ढेर के बीच क्षतिग्रस्त मकान व मलबे में दबे मानव को सूंघ कर खोज निकालने की क्षमता रखने वाले इस खोजी दस्ते से सर्च ऑपरेशन को गति मिलेगी। उम्मीद जताई जा रही है कि SDRF के सर्च ऑपरेशन से लापता लोगों को खोजकर उनकी जिंदगी बचाई जा सकेगी।
ये हैं टीम में शामिल:
1. उप निरीक्षक सचिन रावत के नेतृत्व में फ्लड टीम ढालवाला द्वारा सोडा सरौली क्षेत्र में सॉन्ग नदी में आपदा के दौरान लापता लोगों की सर्चिंग की जा रही है।
2. इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा सरखेत में लापता लोगों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है।
3. HC पंकज घिल्डियाल के नेतृत्व में SDRF टीम द्वारा ग्वाड़ गांव में लापता व्यक्तियों के संबंध में सर्चिंग की जा रही है।
4. HC त्रिभुवन सिंह के हमराह SDRF टीम द्वारा कुमालड़ा चौकी से 2 km आगे ,शिल्ली में लापता एक महिला की सर्चिंग की जा रही है।