राजस्थान के पाली जिले में सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है। जबकि 20 घायल हो गए। मामले मुताबिक सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात रामदेवरा जातरुओं से भरे ट्रैक्टर को अनियंत्रित ट्रोले ने चपेट में ले लिया। हादसे में 4 जातरुओं की मौत होने की सूचना मिली है. जबकि 20 से अधिक जातरू घायल हो गए हैं. पुलिस ने घटना की सूचना पर मौके पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है।
20 से अधिक हादसे में घायल
पाली जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर शाम को एक अनियंत्रित ट्रेलर ने रामदेवरा जा रहे जातरुओं से भरे ट्रैक्टर को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में 7 लोगों की मौके पर मौत हो गई है। जबकि 20 से 25 लोग घायल हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सुमेरपुर व शिवगंज के राजकीय अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि राजस्थान के पाली में हुआ हादसा दिल दहला देने वाला है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
विधायक संयम लोढ़ा पहुंचे मौके पर
जानकारी के बाद सुमेरपुर पुलिस सहित जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे है। फिलहाल, अस्पताल में अफरा तफरी का माहौल बना हुआ है। मौके पर घायल की चीख-पुकार मची हुई है। हादसे की सूचना के बाद सिरोही विधायक संयम लोढ़ा और जिला कलक्टर डॉ. भंवर लाल चौधरी मौके पर पहुंचे।