शाहदरा के सीमापुरी में एक तड़ीपार बदमाश को दबोचने पहुंची पुलिस टीम पर बदमाश के परिजनों और पड़ोसियों ने पथराव कर दिया। भीड़ ने बदमाश को पुलिस हिरासत में छुड़ा लिया, जिसके बाद वह फरार हो गया। एएसआई ब्रह्मपाल सीमापुरी थाने में तैनात हैं और पुलिस की क्रैक टीम में काम करते हैं।
एएसआई बलराम के अनुसार, मंगलवार शाम को वह एसआई विनित, एएसआई संदीप, एचसी रोहित, कांस्टेबल संदीप और महिला कांस्टेबल निकिता के साथ सीमापुरी में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें ई-ब्लॉक की झुग्गियों के पास सीमापुरी के घोषित बदमाश जहांगीर उर्फ काणा के होने की जानकारी हुई। वह सितंबर 2021 से दो साल के लिए तड़ीपार है। पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर काणा को दबोच लिया। लेकिन काणा शोर मचाने लगा।
आवाज सुनकर उसकी पत्नी नूरजहां, बेटा समीर, पड़ोसी समीर समेत अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और छोड़ने को कहा। पुलिस टीम के मना करने पर भीड़ ने पुलिस टीम पर पथराव शुरू कर दिया। एएसआई ब्रह्मपाल पर हमला कर काणा भी अपना हाथ छुड़ाकर संकरी गलियों में तेजी से फरार हो गया।
हमलावरों में महिलाएं, बच्चे भी शामिल
पुलिस के अनुसार, आरोपी को पकड़ने के बाद भीड़ जमा हुई तो बताया गया कि काणा एक तड़ीपार बदमाश है। लेकिन, लोगों ने बात नहीं मानी और उसे छोड़ने की जिद पर अड़े रहे। इसके बाद पुलिस टीम पर हमला कर दिया। हमलावरों में पुरुषों के साथ महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे। पुलिस आसपास रहने वाले लोगों और सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की मदद से हमलावरों की पहचान कर उनकी तलाश में जुटी है।