सुपरटेक प्रबंधन ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण से पहले 55 पिलर की मरम्मत कराएगा। इसका काम 25 अगस्त तक पूरा हो जाएगा। गुरुवार को हुई अहम बैठक में इसपर सहमति बनी। सुपरटेक इससे पहले 44 पिलर की ही मरम्मत कराने को तैयार था। नोएडा प्राधिकरण के सभागार में प्राधिकरण, एडिफाइस, सुपरटेक प्रबंधन, ट्रैफिक पुलिस और सोसाइटी की एओए के पदाधिकारियों की बैठक हुई।
इसमें सुपरटेक एमरॉल्ड कोर्ट के दोनों टावर को ध्वस्त करने की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। एमरॉल्ड कोर्ट के एओए के अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया ने बताया कि सुपरटेक के द्वारा सोसाइटी में कमजोर निकले 55 पिलर की मरम्मत कराई जाएगी। दोनों सोसाइटी के सभी निवासियों को 28 अगस्त की सुबह सात बजे तक परिसर खाली करना होगा।
वहीं, नोएडा प्राधिकरण ने सोसाइटी के लोगों के वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था सेक्टर 91 स्थित पंचशील बालक इंटर कॉलेज और सेक्टर 110 स्थित अंतरराज्यीय बस टर्मिनल में की है। दोनों टावर के चारों ओर बनाए गए एक्सक्लूशन जोन में आपातकालीन सेवा, व्यू प्वाइंट, रोड क्लोजर, परमिट गार्ड्स, इनिशिएशन प्वाइंट और ब्लास्टिग जोन बनाए गए हैं। आठ स्थानों पर बैरिकेड लगाकर इसके पूरे मार्ग को बंद कर दिया जाएगा। इसके लिए पुलिस तैनात होगी।
मदद के लिए हाथ बढ़ाए
ध्वस्तीकरण के दिन एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी के निवासियों की मदद के लिए आसपास के लोग आगे आए। शनिवार को एटीएस विलेज, एलडिको, सिल्वर सिटी, पार्श्वनाथ प्रेस्टीज और एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी निवासी बैठक करेंगे। पार्श्वनाथ प्रेस्टीज सोसाइटी के अध्यक्ष रजनीश नंदन ने बताया कि विषम परिस्थिति में एमरॉल्ड कोर्ट सोसाइटी निवासियों के रहने की व्यवस्था की गई है। घर और क्लब में लोग ठहरेंगे। उनके खाने-पीने के साथ सोने और बैठने की व्यवस्था रहेगी। मौके पर पूजा-पाठ व भजन कीर्तन भी किया जाएगा। सोसाइटी महासचिव पंकज द्विवेदी व उपाध्यक्ष जेएल शर्मा व्यवस्था संभालेंगे।
बैठक में तय किए गए अहम बिंदु
-एमरॉल्ड कोर्ट और एटीएस विलेज सोसाइटी के लोगों को 28 अगस्त की सुबह सात बजे तक अपने अपार्टमेंट्स खाली करने होंगे
-सुरक्षा में लगे लोगों को दोपहर 12 बजे तक सोसाइटी में रहने की इजाजत, लेकिन 12 बजे तक परिसर खाली करना होगा
-दोनों सोसाइटी में रहने वाले लोगों को अपने वाहन भी हटाने होंगे, प्राधिकरण वाहन पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था करेगा
-ट्विन टावर के ध्वस्तीकरण के बाद एडिफाइस की सहमति मिलने पर शाम चार बजे के बाद ही लोग अपने फ्लैट में पहुंच सकेंगे
-ट्विन टावर के चारों ओर आवागमन बंद रहेगा। 28 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे से 2.45 तक यानि तीस मिनट के लिए नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस वे पर भी ट्रैफिक पूर्ण रूप से बंद रहेगा
-आपातकालीन सेवा के लिए आवश्यक फायर टेंडर, एंबुलेंस आदि टावर के सामने स्थित पार्क के पीछे वाली सड़क पर रहेंगी