मुंबई के बोरीवली इलाके में शुक्रवार को चार मंजिला इमारत गिर गई। बीएमसी ने बताया कि दमकल की आठ गाड़ियां और दमकलकर्मी मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। दरअसल, यह इमारत पहले से ही खाली करा ली गई थी। ऐसे में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
एक अधिकारी ने बताया कि दमकल कर्मी पता लगा रहे हैं कि कोई मलबे में फंसा हुआ तो नहीं है। उन्होंने कहा, ‘बोरीवली पश्चिम के साईंबाबा नगर में साईंबाबा मंदिर के पास गीतांजलि बिल्डिंग दोपहर करीब साढ़े 12 बजे ढह गई। मुंबई दमकल की आठ गाड़ियां, दो बचाव वैन और अन्य वाहन, पुलिस और नगर निगम के कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंचे।’
लिफ्ट में फंसी 4 महिलाओं और 1 व्यक्ति को बचाया गया
वहीं, ठाणे शहर के पाटलीपाड़ा इलाके में गुरुवार को सात मंजिला इमारत की लिफ्ट से चार महिलाओं और एक व्यक्ति को बचाया गया। क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि सुबह लिफ्ट पांचवीं मंजिल पर अटक गई थी और उसके भीतर फंसे पांचों लोगों को आधे घंटे के बाद बचाया जा सका। सावंत ने कहा कि लिफ्ट में फंसे लोगों में 63 वर्षीय एक बुजुर्ग महिला भी थीं।
गौरतलब है कि बॉम्बे हाई कोर्ट ने हाल ही में बीएमसी को दक्षिणी मुंबई में 100 साल पुरानी जर्जर इमारत को गिराने की मंजूरी दी थी और इसमें रहने वालों को परिसर खाली करने का निर्देश दिया गया। जस्टिस आर डी धानुका और जस्टिस कमल खाता की पीठ ने बीएमसी तकनीकी सलाहकार समिति (टीएसी) के फैसले को बरकरार रखा कि इमारत जर्जर और खतरनाक स्थिति में है और इसे तोड़ा जाना है।