अफगानिस्तान में कलाश्निकोव राइफल से खेलते समय गलती से हुई फायरिंग के चलते एक बच्चे की मौत का मामला सामने आया है। यह दुखद घटना देश के उत्तरी प्रांत फरयाब के कोहिस्तान जिले के हाशतोमिन गांव में हुई। रिपोर्ट के अनुसार, एक घर में तीन बच्चे बंदूक से खेल रहे थे। इसी दौरान 11 वर्षीय अब्दुल रहमान ने गलती से 10 वर्षीय मोहम्मद नादर की हत्या कर दी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले ही फरयाब प्रांत में एक किशोर लड़के ने अपने पिता की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी थी। बताया गया कि 14 वर्षीय रामिन घरेलू और शारीरिक हिंसा का शिकार था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। मालूम हो कि अफगानिस्तान में ऐसी घटनाएं पहले भी हुई हैं, जिनमें बच्चों के बंदूक से खेलते समय गलती से गोली चल गई हो।
मस्जिद में हुए धमाके में मृतकों की संख्या 21 हुई
वहीं, अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मस्जिद में हुए बम हमले में जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 21 हो गई। हमले में 33 अन्य लोग घायल हुए हैं। काबुल के पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता खालिद जादरान ने बुधवार को सुन्नी मस्जिद पर हुए बम हमले के बाद यह आंकड़े एसोसिएटिड प्रेस को दिए।
अब तक हमले की जिम्मेदारी किसी भी गुट ने नहीं ली है। हालांकि इस तरह के हमलों के लिए देश में इस्लामिक स्टेट समूह से संबद्ध गुटों को जिम्मेदार ठहराया जाता है। एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, शहर के खेर खन्ना मोहल्ले के रहने वाले व्यक्ति ने सिद्दीकिया मस्जिद को निशाना बनाकर वहां आत्मघाती हमला किया था।