रहने वाले स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। बृहन्मुंबई महानगर पालिका (BMC) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि, गैस लीक के कारण किसी व्यक्ति के प्रभावित होने की कोई सूचना नहीं है।
बीएमसी के अधिकारी के मुताबिक कांदिवली (पश्चिम) में कल्पना चावला चौक पर शाम करीब सात बजकर 15 मिनट पर गैस पाइपलाइन फट गई। भगवान श्री गणेश की मूर्तियों के विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाब की खुदाई का काम जारी होने के दौरान गलती से यह गैस पाइपलाइन टूट गई।
गैस पाइपलाइन फटने के कारण स्थानीय लोगों के बीच दहशत फैल गई। घटना की सूचना मिलने पर बीएमसी, महानगर गैस लिमिटेड और पुलिस के कर्मी तुरंत मौके पर पहुंच गए। इसके अलावा दमकल की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गईं। गैस रिसाव को बंद करने के प्रयास किए जा रहे हैं।