उदयपुर के पास झामरी नदी का पुल पार करते वक्त मिनी ट्रक नदी में बह गया। पुल पर पानी होने के बावजूद ट्रक चालक ने पार करने की कोशिश की थी। उसमें सवार ड्राइवर समेत तीन लोग बमुश्किल अपनी जान बचाने में कामयाब रहे।
लगातार बारिश से उदयपुर संभाग में नदी-नाले उफान पर हैं। इस कारण 80 से ज्यादा गांवों का संपर्क टूट चुका है। प्रशासन इन गांवों तक राहत सामग्री पहुंचाने की कोशिश में जुट गया है।
क्या है पूरा मामला
उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर वली गांव में बुधवार शाम को झामरी नदी के पुल से गुजरते हुए एक मिनी ट्रक नदी में बह गया। ट्रक में ड्राइवर समेत तीन लोग सवार थे। लगातार बारिश के कारण जयसमंद इलाके की 9 नदियां और 99 नाले उफान पर हैं।
आपको बता दें कि ट्रक ड्राइवर को पुलिस ने आगे जाने से रोका था। ड्राइवर नहीं माना। उसने ट्रक को पानी में उतार दिया। ट्रक बह गया, उसके बाद तीन लोग गाड़ी के ऊपर आ गए। उसी इलाके के रहने वाले तेजा पटेल ने हिम्मत दिखाते हुए रस्सी के सहारे तीनों को नदी से बाहर निकाला।
दो दीन पहले बह गई थी बाइक
दो दिन पहले कुराबड़ में रूपारेल नदी के तेज बहाव में बाइक सवार दो लोग बह गए। एक किलोमीटर दूर तैरकर ये दोनों बाहर निकले। इस दौरान इनकी बाइक पानी में बहकर काफी आगे निकल गई, जिसका पता नहीं चला।
साथ ही जयसमंद की सहायक नदी सिरोली में पांव फिसलने से गौतम लाल नदी में डूब गया। पुलिस ने एनडीआरएफ की मदद से शव निकाला।
उथरदा में बहा पुल
जयसमन्द के उथरदा में तेज धार में पुल बह गया। जयसमंद में उथरदा-आवारा रोड पर बने पुल के ऊपर से झामरी नदी बहती है। यह पुल कुराबड़ पंचायत समिति और सलूम्बर पंचायत समिति को जोड़ता है। पुल बहने से इन दोनों समितियों के 30-35 गांवों का संपर्क टूट गया है।