बिहार की राजधानी पटना से सटे बिहटा में बालू माफियाओं के दो गुटों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई में सैकड़ों राउंड फायरिंग हुई है। इतना ही नहीं एक गुट ने दूसरे की 15 पोकलेन मशीनों को आग के हवाले कर दिया।
इस मामले में किसी के घायल होने की भी सूचना नहीं है। बीते सोमवार की सुबह यह घटना बिहटा के अमनाबाद सोन नदी टापू पर हुई। गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास के ग्रामीण घंटों दहशत में रहे, लेकिन पुलिस या प्रशासन की टीम वहां नहीं पहुंची। गोलीबारी की खबर रातनौ बजे पुलिस को मिली। इसके बाद बिहटा के थानेदार दल-बल के साथ अमनाबाद पहुंचे। उस समय तक सभी भाग चुके थे।
बिहटा थानेदार के मुताबिक मौके से 15 पोकलेन मशीनें मिलीं जो जली हुई थीं। कई खोखे भी मिले हैं। पुलिस को किसी भी पक्ष ने एफआईआर के लिये आवेदन नहीं दिया है। थानेदार ने अपने बयान पर स्टेशन डायरी की है। एक मशीन की अनुमानित कीमत 80 लाख रुपये है। मशीनों की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है।