कुशीनगर जिले के अहिरौली बाजार थाना क्षेत्र के घोघरा गांव निवासी दो दोस्तों के शव बुधवार को बस्ती के गौर व गोरखपुर के पिपराइच थाना क्षेत्र में रेल लाइन पर मिले। दोनों के सिर व शरीर पर गंभीर चोट के निशान हैं। दोनों युवक एक साथ 15 अगस्त को किसी एजेंट के जरिए विदेश जाने के लिए मेडिकल कराने लखनऊ गए थे। 16 अगस्त की शाम को ट्रेन से दोनों साथ लौट रहे थे। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।
बुधवार की सुबह बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के कैथवलिया गांव के पास अप-डाउन रेल ट्रैक के बीच में मिले शव की पहचान पुलिस टीम ने सिम कार्ड की मदद से सत्यप्रकाश सिंह (28) पुत्र कमल सिंह के रूप में की। कुशीनगर से टिनिच पहुंचे मृतक सत्यप्रकाश के भाई ने बताया कि उसके साथ गांव का रहने वाला योगेन्द्र गौड़ (34) भी गया था। उसका शव बुधवार को गोरखपुर जनपद के पिपराइच थानांतर्गत खझवां गांव के ढाले के पास रेल ट्रैक पर मिला है। पिपराइच पुलिस की सूचना पर पहुंचे योगेन्द्र के परिजनों ने उसकी भी शिनाख्त कर ली है।
थाना प्रभारी गौर ब्रजेन्द्र पटेल ने बताया कि बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई। प्रथमदृष्टया ट्रेन से गिरकर ही मौत होना प्रतीत हो रहा है। भोर में ही हादसा होने की आशंका जताई जा रही है। गोरखपुर पिपराइच में मृतक के एक साथी की भी ट्रेन से गिरकर मौत की बात सामने आ रही है। मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद तस्वीर साफ हो पाएगी।
बहरीन जाने के लिए मेडिकल कराने लखनऊ गए थे दोनों दोस्त
सत्यप्रकाश सिंह के भाई ओमप्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि सत्यप्रकाश और गांव के योगेन्द्र गौड़ बहरीन जाने की तैयारी कर रहे थे। इसके लिए वीजा आदि की प्रक्रिया के तहत मेडिकल के लिए 15 अगस्त को लखनऊ गए थे। एक ही ट्रेन से सफर कर रहे दोनों दोस्तों की मौत से सभी आवाक हैं।
गोमती नगर से पकड़ी थी ट्रेन
पुलिस, बस्ती में कुशीनगर के युवक का शव बरामद होने के मामले की छानबीन में जुटी है। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आ रही है कि सत्यप्रकाश व योगेन्द्र ने 16 अगस्त की रात लखनऊ से गोरखपुर जाने के लिए लखनऊ के गोमतीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़ी थी।
अनुमान लगाया जा रहा है कि जिस भी ट्रेन पर दोनों सवार हुए, वह बुधवार की भोर में बस्ती जनपद से गुजरी होगी। दूसरी तरफ उसके साथी का शव गोरखपुर में मिलने की सूचना के बाद पुलिस घटनाक्रम से जुड़े सभी पहलुओं की छानबीन में जुट गई है।
परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
अहिरौली बाजार। ग्रामीणों ने बताया कि घोघरा गांव निवासी योगेन्द्र और सत्य प्रकाश सिंह के घर अगल-बगल हैं। दोनों ने लखनऊ से मेडिकल कराने के बाद मंगलवार की शाम को फोन कर बताया था कि 17 अगस्त को घर आ जाएंगे। अब उनके शव मिलने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है।