अलवर में व्यापारी या कारोबारियों के साथ होने वाली भयानक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले 20 दिनों में दो व्यापारियों की हत्या के बाद अलवर में हड़कंप मचा हुआ है। ताजा मामला व्यापारी मंगत अरोड़ा की हत्या से जुड़ा हुआ है। अलवर का व्यापारी मंगत अरोड़ा हरियाणा के रेवाड़ी में उधार के पैसे लेने गया था। लेकिन बताया जा रहा है कि जिससे पैसे लेने थे उसने ही मंगत अरोड़ा की हत्या कर शव को खुद के ही गोदाम में जमीन के 20 फुट नीचे गाड़ दिया। ताकि किसी को पता नहीं चल सके। इस पूरे मामले में मृतक मंगत अरोड़ा के परिजन अलवर पुलिस थाने के चक्कर लगाते रहे पर मामला नहीं सुलझा पाया।
अब इस पूरे मामले में हरियाणा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हरियाणा के रेवाड़ी से आरोपी स्क्रैप कारोबारी के गोदाम से मंगत अरोड़ा के शव होने की जानकारी भी जुटा ली है।
मोबाइल फोन से मिला सुराग
हरियाणा पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि गुडगांव में सड़क किनारे एक व्यक्ति को व्यापारी मंगत सिंह का मोबाइल पड़ा मिला था। जैसे ही उस व्यक्ति ने मोबाइल फोन ऑन किया तो हरियाणा पुलिस के पास उस व्यक्ति की लोकेशन पहुंच गई क्योंकि पुलिस ने व्यापारी का मोबाइल नंबर सर्विलांस पर डाल रखा था। मोबाइल की लोकेशन की मदद से पुलिस ने कुछ देर में उस व्यक्ति को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि यह मोबाइल सड़क पर पड़ा मिला था।
मोबाइल की कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस ने रेवाड़ी के 2 लोगों को हिरासत में लिया। जिसके बाद पूछताछ में उन दोनों ने पूरी घटना का खुलासा कर डाला। जिस पर पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी रेवाड़ी के स्क्रैप कारोबारी के यहां काम करते हैं। व्यापारी मंगत अरोड़ा रेवाड़ी में स्क्रैप व्यापारी से पैसे लेने गया था।
बाइक से गया था रेवाड़ी
मृतक मंगत अरोड़ा के परिजनों ने बताया कि मंगत रेवाड़ी में अंकित भालिया से उधार के पैसे लेने के लिए बाइक से रेवाड़ी गया था। लेकिन रात तक व्यापारी अपने घर नहीं लौटा तो परिजनों ने अलवर शहर कोतवाली में व्यापारी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
इस संबंध में हरियाणा के रेवाड़ी पुलिस से संपर्क किया गया। शुरुआत में पुलिस ने उनकी मदद नहीं की जिसके बाद वो वापस आ गए और अलवर में मामला दर्ज कराया। अलवर पुलिस के द्वारा एक सिपाही मौके पर भेजा गया और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो व्यापारी बाइक पर जाता दिखाई दिया।
पुलिस को बरगलाने की कोशिश
पुलिस के द्वारा रेवाड़ी में व्यापारी से पूछताछ की गई जिसमें आरोपी ने बताया कि उसने व्यापारी मंगत को 1,20,0000 रुपये दिए थे और वह पैसे लेकर चला गया था। लेकिन पुलिस को शक हुआ तो कड़ाई से पूछताछ की गई। इसके बाद उसने सारा राज उगल दिया। उसने बताया कि अलवर का व्यापारी मंगत अरोड़ा का 10 अगस्त को सुबह फोन आया और उसने कहा कि मैं पैसे लेने आ रहा हूं। इसपर आरोपी ने कहा कि पैसे तो है नहीं, बाद में दूंगा लेकिन मंगत ने अंकित बालिया को कहा कि छोले-भटूरे खिला देना।
हत्या की साजिश
पुलिसिया पूछताछ में आरोपी अंकित भालिया ने अपने 2 कर्मचारियों को 30000 रुपये देकर मंगत की हत्या करने की साजिश रचने की बात बताई। उसने बताया है कि पहले ही तय कर लिया था गया कि मंगत के आने पर उसे पैसे नही देने हैं और उसकी हत्या भी करनी है।
जैसे ही व्यापारी मंगत अरोड़ा रेवाड़ी पहुंचा तो अंकित अपने दो सहयोगियों के साथ उसे गोदाम में ले गया। इसके बाद मंगत की हत्या कर लाश को गोदाम में 20 फुट नीचे गाड़ दिया गया। इसी बीच रविवार रात को मृतक मंगत अरोड़ा का मोबाइल फोन चालू हो गया। उसके बाद इस पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया।
घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वही अलवर पुलिस शव लेने के लिए हरियाणा के रेवाड़ी पहुंच गई है।