स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लालकिले पर सुरक्षा के चौकस इंतजाम किए गए हैं। अलर्ट में खासतौर से आकाश मार्ग से खतरा बताया गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सेना के हेलीकॉप्टर पर अत्याधुनिक हथियारों से लैस कमांडो टीम आकाश मार्ग से कमान संभालेगी। वहीं, एंटी-ड्रोन डिटेक्शन सिस्टम की लालकिले पर तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा रविवार रात से ही दिल्ली की सीमाएं सील कर दी गई हैं। सीमा पर सुरक्षाकर्मियों का पहरा है। वाहनों की जांच के बाद ही उनका दिल्ली सीमा में प्रवेश हो सकेगा। वहीं, कई मार्ग स्वतंत्रता दिवस समारोह तक बंद रहेंगे, जबकि कई पर डायवर्जन रहेगा।
चेहरा पहचानने वाले कैमरे लगाए गए
संदिग्धों पर पैनी नजर रखने के लिए पुलिस ने चेहरा पहचानने वाले फेस रिकॉग्निशन कैमरे से लालकिला और आसपास के इलाके को लैस किया है। वीआईपी रूट पर निगरानी के लिए बहुमंजिला इमारतों पर शार्पशूटर और स्नाइपर तैनात किए गए हैं। सैकड़ों सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। नई दिल्ली जिले से लेकर लालकिले तक अर्द्धसैन्य बल के जवानों की तैनाती की गई है।
सड़कों पर भी एहतियात
लालकिले की ओर जाने वाली सड़कों की भी पुलिस निगरानी की व्यवस्था की जा रही है। उत्तरी और मध्य जिलों में संवदेनशील जगहों और संदिग्धों व वाहनों की जांच के लिए खोजी कुत्तों की मदद ली जा रही है। विशेष नियंत्रण कक्ष के जरिए सुरक्षा एजेंसियां समन्वय करेंगी।
ये हैं सुरक्षा इंतजाम
– 25000 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है
– 5000 अर्धसैनिक बल के जवान भी तैनात
– 10000 जवान लालकिला व आसपास मुस्तैद
– 500 विशेष कमांडो भी हर पल सतर्क
– 605 इमारतों की बालकनी पर सुरक्षाकर्मी तैनात