बिहार में सब से सरकार बदली है तभी से लालू यादव परिवार को लेकर केंद्रीय जांच एजेंसियां सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स की सक्रियता बढ़ने की अटकलें लगने लगी है। नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए की सरकार के इस्तीफे के बाद महागठबंधन की सरकार बनी है जिसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम बने हैं। सीबीआई-ईडी के गलत इस्तेमाल पर जब मीडिया ने नीतीश कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि जनता समझदार है और सब देख-समझकर निर्णय लेगी।
नीतीश ने शुक्रवार को पटना में एक सरकारी कार्यक्रम के बाद मीडिया से कहा- “आप सोच लीजिए कि जो भी किसी चीज का दुरुपयोग करने का आदी होगा, तो आप समझ लीजिए कि जनता इसके बाद एक-एक चीज समझकर निर्णय लेगी।” इससे पहले गुरुवार को तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा था कि वो तो न्योता देते हैं सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को कि ये लोग आकर उनके घर में ही दफ्तर खोल लें।
नीतीश और तेजस्वी से पहले जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह भी सीबीआई-ईडी के बारे में बोल चुके हैं कि वो लोग इनसे डरते नहीं हैं। इसका मतलब यह तो है कि जेडीयू से लेकर आरजेडी तक इस बात की आशंका घर कर चुकी है कि सीबीआई और ईडी बिहार में कुछ सक्रियता बढ़ा सकती हैं।
ललन सिंह ने नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण के बाद जेडीयू कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि वो लोग सीबीआई या ईडी से नहीं डरते हैं क्योंकि वो लोग कुछ गलत नहीं करते हैं। उन्होंने कहा था कि वो लोग कोई कंपनी थोड़े ना चला रहे हैं कि डरें। ललन सिंह ने कहा था कि उन लोगों का घर वेतन और मकान के किराए से चलता है।