बिहार की नई महागठबंधन सरकार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने गुरुवार को अपने आवास पर बधाई देने आए राज्य भर के लोगों से मुलाकात की। इस दौरान मौजूद पत्रकारों के क्या करेंगे, कब करेंगे जैसे सवाल दर सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि पैदा हुए नहीं, मरने की तारीख पूछ रहे हैं। दरअसल, वहां मौजूद पत्रकार तेजस्वी से सरकार के चलने की संभावना, 10 लाख नौकरी जैसे वादों पर सवाल पर सवाल पूछ रहे थे। इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि ट्रस्ट वोट होने दीजिए, बहुमत परीक्षण के बाद सरकार काम शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार के बाद सरकार का पूरी तरह गठन होने के बाद हम लोग काम कर लग जाएंगे।
पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली सरकार
तेजस्वी यादव से जब पत्रकारों ने पूछा कि बीजेपी कह रही है कि सांप और नेवला साथ आ गए हैं तो उन्होंने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के साथ आने से जिनकी छाती पर सांप लोट रहा है वो और क्या बोलेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता का प्यार और आशीर्वाद एक बड़ी जिम्मेवारी है जिसे वो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरा करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी का गठबंधन ही असली गठबंधन है क्योंकि सब समाजवादी हैं और सब गरीबों के हक की बात करने वाले लोग हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई और कार्रवाई वाली होगी जो स्कूल से लेकर अस्पताल तक और खेती से लेकर रोजगार तक जनता के हित में सब काम करेगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि भाजपा ने लोगों के चेहरों की मुस्कान छीन रखी थी और इस सरकार के बनने से गांव-गांव तक लोगों के चेहरे खिल गए हैं।