ग्रेटर नोएडा के चाई सेक्टर के पास सूखे नाले की सफाई के दौरान दीवार गिरने से दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत हो गई और एक मजदूर घायल हो गया। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में सीवर साफ करते समय दीवार गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है कि मजदूरों के ऊपर गिरी दीवार काफी जर्जर हालत में थी। मृतक मजदूरों की पहचान दिलशाद और रेहान के रूप में हुई है।
वहीं, इस हादसे के पीछे ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की लापरवाही को जिम्मेदार बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मामले का संज्ञान लिया और मजदूरों की मौत पर दुख जताया है।
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि बीटा-2 थाना क्षेत्र के चाई- फाई सेक्टर में तीन मजदूर दिलशाद, रेहान और शाहिद सफाई करने के लिए नाले में उतरे थे। उन्होंने बताया कि इसी दौरान नाले की दीवार गिर गई जिससे तीनों मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि तीनों मजूदरों को अस्पताल ले जाया गया, जहां दिलशाद और रेहान की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।