राजस्थान की बाड़मेर पुलिस ने रीट परीक्षा में नकल के मामले में एक निलंबित शिक्षक ओम प्रकाश उर्फ बजरंग को 3 साथियों संग एक करोड़ रुपये कीमत की एक किलो स्मैक, एक पिस्टल मय मैगजीन एक कारतूस व दो बाईक साथ गिरफ्तार कर लिया है। डीएसटी व चौहटन थाना पुलिस ने शनिवार रात धनाऊ कस्बे के पास दो बाइक पर सवार चार युवकों को 1 करोड़ रुपए कीमत की एक किलो स्मैक (मार्फिन) सप्लाई करने आते समय गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के पास से एक पिस्टल मय एक कारतूस व 2 पल्सर बाइक जब्त की गई है। दो बाईक पर सप्लाई देने आ रहे थे। उससे पहले पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा था।
टीचर से निलंबित होने बाद तस्करी से जुड़ा
पुलिस के अनुसार सरकारी टीचर से निलंबन होने के बाद मादक पदार्थों की तस्करी से जुड़ गया। एसपी भार्गव ने बताया कि इनमें ओम प्रकाश उर्फ बजरंग के विरुद्ध पूर्व में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व लूट एवं मूलाराम के विरुद्ध अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के कई मुकदमे दर्ज है। सुरेश बिश्नोई पहले सरकारी अध्यापक था, रीट परीक्षा में दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़े जाने पर शिक्षा विभाग द्वारा निलंबित किया गया। अब मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है।
एक किलो स्मैक और हथियारों संग गिरफ्तार
बाड़मेर एसपी दीपक भार्गव ने बताया कि अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान की सफलता के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरपत सिंह एवं सीओ धर्मेंद्र डूकिया के सुपरविजन में शनिवार को थानाधिकारी चौहटन भूटा राम मय जाब्ता एवं डीएसटी टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 2 पल्सर बाइक पर स्मैक की सप्लाई देने आ रहे चार युवकों को धोरीमन्ना फाटा धनाऊ पर 1 किलो स्मैक एवं हथियार समेत गिरफ्तार किया गया। एसपी भार्गव ने बताया कि सुरेश विश्नोई पुत्र किशनाराम (20) निवासी जूनी नगर थाना आरजीटी, ओम प्रकाश उर्फ बजरंग विश्नोई पुत्र सांवलाराम (20) निवासी लूणवा चारणान थाना गुडामालानी, मूलाराम विश्नोई पुत्र रामलाल (30) निवासी रावली नाडी थाना आरजीटी जिला बाड़मेर एवं सुरेश विश्नोई पुत्र भागीरथ राम निवासी थाना करड़ा जिला जालौर को गिरफ्तार किया गया है।